Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीभालू पकड़ने के लिए वन विभाग का सर्च अभियान जारी,ग्रामीणों को भालू...

भालू पकड़ने के लिए वन विभाग का सर्च अभियान जारी,ग्रामीणों को भालू के आतंक से निजात दिलाने को लेकर वन विभाग मुस्तेद : वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार

उत्तरकाशी : जहा एकबार भटवाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण भालू की दहशत से परेशान थे वही अब भालू वन विभाग के धरपकड़ दस्ते के सर्च अभियान के कारण दहशत में लगता है।  विभाग के के द्वारा कई दिनों से भटवाड़ी क्षेत्र के अलग अलग गांवों में भालुओ की धरपकड़ में सर्च अभियान चलाया जा रहा है

वन क्षेत्राधिकारी टकनोर रेंज संजय कुमार ने बताया कि वन विभाग के द्वारा भालुओ को पकड़ने के लिए बाहर से विभिन्न प्रकार के उपकरणों सहित टीम बुलाई गई है तथा भालू धरपकड़ सर्च अभियान जारी है। वन विभाग की टीम रात और दिन भालुओं को पकड़ने के लिए गस्त कर रही है अभीतक भालू पकड़ने में सफलता तो नही मिली है किन्तु जिन गांवों में भालू की दहशत थी उस क्षेत्र में कही भी भालू नजर नही आ रहा है। भालू को काबू में करने के लिए वन कर्मियों के द्वारा बेहोशी के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में रखे हैं। व  पकड़े जाने पर पिंजरे में कैद कर अन्यत्र ले जाया जाएगा।

वन क्षेत्राधिकारी टकनोर रेंज ने बताया कि बाहर से आई हुई टीम के द्वारा वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि टीम के वापस चले जाने के पश्चात भी सर्च अभियान चलाया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments