Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडशेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर 50 लाख रू0 की...

शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर 50 लाख रू0 की धोखाधडी कर फरार चल रहे 10000 के ईनामी अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

एसएसपी देहरादून की सख्त रवैये का असर, 01 साल से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को थाना रानीपोखरी पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार ।

एसएसपी दून ने शातिर अभियुक्त पर किया था 10000 का इनाम घोषित।

आमजन के साथ शेयर बाजार व अन्य विभिन्न प्रकारों से प्रलोभन देकर धोखाधड़ी के उनकी गाढ़ी कमाई को हड़प कर फरार होने वाले सभी अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा, किसी भी राज्य में छुपे हो सबको भेजा जाएगा सलाखों के पीछे:एसएसपी देहरादून

आज वादी उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला द्वारा दाखिल तहरीर बाबत अभियुक्त मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी गाजियाबाद द्वारा उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने संबंधी के प्रार्थना पत्र आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 430/22 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त मोहित अग्रवाल उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था व अपने ठिकाने बदल रहा था । अभियुक्त के लगातार फरार चलने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था । इसी क्रम में लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनांक 30.12.23 को अभि0 मोहित अग्रवाल उपरोक्त को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम पता अभियुक्त- मोहित अग्रवाल पुत्र/स्व0 सीताराम अग्रवाल निवासी गाजियाबाद।
अभियुक्त के अन्य पते-
1- ई-206 वेव वॉइस टावर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
2- फ्लैट नं0- 521 टावर नं0-07 ड्रीम होम वेब सिटी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
3- एफ-1109 अर्बन होम्स बमहेटा गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
4- बी-108 सेक्टर 63 नोएडा (उत्तर प्रदेश)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments