Saturday, September 21, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशीउत्तरकाशी मे हुई साल की पहली बर्फबारी

उत्तरकाशी मे हुई साल की पहली बर्फबारी

उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल घाटी में जनवरी माह कि पहली बर्फवारी देखने को मिली. कड़ाके कि ठंड के बीच जनवरी माह में बर्फवारी देखने को मिली. हर्षिल घाटी पूरी तरह बर्फ के आगोस में समा गई हैं. पर्यटकों से लेकर किसानो को भी इस बर्फवारी से फायदा मिल सकता हैं. 

 पर्यटकों को यंहा कि पहाड़िया जो बर्फवारी से ढकी हैं. उसका सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा. साथ ही यंहा के किसानो को इस बर्फवारी से उनके खेत खलियानो को भी लाभ मिलेगा. काफी लम्बे समय से ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी व् निचले क्षेत्रों में वर्षा ना होने से किसानो को नुकसान पहुंचने के आसार दिख रहे थे. इस बर्फवारी से अब किसानो को लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं. 

पिछले कुछ समय से पहाड़ी क्षेत्रों में सर्द कोहरा पड़ने से आमजनजीवन के साथ किसानो को भी काफी नुकसान हो रहा था. इस बर्फवारी से सर्द कोहरे के ठंड से निजात मिलने कि समंभावना दिखती नजर आ रही हैं.

बर्फबारी का मनोहारी दृश्य 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments