Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के जंगलों में फिर लगी आग, पिछले 24 घंटे में छः...

उत्तराखंड के जंगलों में फिर लगी आग, पिछले 24 घंटे में छः घटनाएं

देहरादून: उत्तराखंड में जंगलों में आग फिर से धधक उठी है। पिछले 24 घंटे में आग की छह घटनाएं हो चुकी है। मंगलवार को नई टिहरी जिला मुख्यालय के समीप बुडोगी गांव के जंगल में भीषण आग लग गई। जिससे चारों धुआं छा गया। आग इतनी तेजी से फैली की वन विभाग के क्रस्टेशन के समीप तक पहुंच गई।

आग के कारण उठ रहे धुंए के कारण टिहरी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। जिसके बाद प्रशासन ने वन कर्मियों की मदद के लिए फायर ब्रिगेड को भी मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड ने हाईवे किनारे तक पहुंची आग को तो काबू कर लिया है। पर पहाड़ के अंदरूनी हिस्से के जंगलों में आग काबू नहीं होपाई है।

एसडीएम संदीप कुमार भीआग बुझाने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग काबू करने के लिए कड़ी प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में फायर सीजन में अब तक कुल 1150 घटनाओं में 1600 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments