Sunday, November 10, 2024
Homeउत्तराखंडएसएचजी को दिया गया वित्तीय समावेशन और बैंक लिंकेज का प्रशिक्षण

एसएचजी को दिया गया वित्तीय समावेशन और बैंक लिंकेज का प्रशिक्षण

चमोली में ग्राम स्तर पर गठित स्वयं सहायता समूह व संकुल संघों के तहत वित्तीय समावेशन व बैंक लिंकेज प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए एनआरएलएम की ओर से क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक प्रियाली दास और शुभम बागड़े ने प्रतिभागियों को एसएचजी बैंक लिंकेज, एनपीए प्रबंधन, बैंक सखी चयन, डिजिटल बैंकिंग, नकद शाखा सीमा, समूह आडिट, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा व अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों की शंकाओं के समाधान भी किए। इस मौके पर कमलेश पंत, संजय पुरोहित, ममराज चौहान, विजय काला, मयंक कुमेड़ी, पंकज बिष्ट आदि मौजदू थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments