Sunday, November 10, 2024
Homeउत्तराखंडडीजी हेल्थ ने परखीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, दिए जरूरी निर्देश

डीजी हेल्थ ने परखीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, दिए जरूरी निर्देश

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों व एमआरपी, स्क्रीनिंग प्वाइंट का किया निरीक्षण

सोनप्रयाग में ट्रांजिट हॉस्टल, त्रियुगीनारायण में अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश

स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 विनीता शाह ने जनपद भ्रमण कर श्री केदारनाथ जी धाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों, स्क्रीनिंग प्वाइंट व मुख्य चिकित्सालयों का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से वार्ता कर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उनका फीडबैक लिया, वहीं विभागीय बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवा व्यवस्थाओं का जायजा लेने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंची स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 विनीता शाह ने जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग, जिला चिकित्सालय कोटेश्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, पीएचसी गुप्तकाशी, स्क्रीनिंग प्वाइंट काकड़ागाड, सोनप्रयाग, चिकित्सा इकाई सोनप्रयाग, त्रियुगीनारायण व केदारनाथ चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा इकाईयों में दवा व उपकरणों की उपलब्धता, स्टॉफ तैनाती आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रों से बातचीत कर यात्रा मार्ग पर विभाग द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्क्रीनिंग प्वाइंट पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को 11 भाषाओं में स्वास्थ्य सलाह पर आधारित पंपलेट को संबंधित तीर्थ यात्री की भाषा के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय अधिकारियों को सोनप्रयाग स्क्रीनिंग प्वाइंट में मानव संसाधन बढाने व स्क्रीनिंग बढाने के लिए बाबत हंस फाउंडेशन के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में निर्माणाधीन चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर निर्माण के बाबत जरूरी निर्देश दिए।

भ्रमण के अंतिम दिन उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में यात्रा व्यवस्थाओं की बैठक ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य द्वारा 50 से अधिक आयु वर्ग के तीर्थ यात्रियों का स्क्रीनिंग बढाने, पैदल यात्रा मार्ग पर हर समय पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रभावी निगरानी करने, त्रियुगीनारायण में चिकित्सालय निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने, सोनप्रयाग या उसके समीपवर्ती स्थान पर ट्रॉजिट हॉस्टल निर्माण का प्रस्ताव तत्काल भेजने व ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण होने तक यात्रा में तैनात स्टॉफ की अस्थाई आवसीय व्यवस्था से संबंधित निर्माण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने पैदल मार्ग की एमआरपी में हर समय पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन कंसंट्रेटर व जीवन रक्षक दवा की सुनिश्चिता बनाए रखने हेतु प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को भी निर्देशित किया।

भ्रमण व निरीक्षक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आशुतोष, चिकित्सा अधिकारी डा0 मनदीप कौशिक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments