Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडयूपी-उत्तराखंड को जोड़ने वाले मार्गों पर चैकिंग अभियान जारी, तीन लाख की...

यूपी-उत्तराखंड को जोड़ने वाले मार्गों पर चैकिंग अभियान जारी, तीन लाख की नगदी बरामद

हरिद्वारः नहर पटरी पर मोहम्मदपुर झाल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार रोकी। कार हरिद्वार से पुरकाजी की तरफ जा रही थी। पुलिस ने कार से तीन लाख रुपये की राशि पकड़ी।

मंगलौर में आगामी विधानसभा उप चुनाव को लेकर नारसन बॉर्डर पर उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है, जिससे चुनाव के दौरान राज्य में शराब, कैश आदि सीमा पार ना आ सके।

इसी दौरान शुक्रवार शाम नहर पटरी पर मोहम्मदपुर झाल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार रोकी।कार हरिद्वार से पुरकाजी की तरफ जा रही थी। पुलिस ने कार से तीन लाख रुपये की राशि पकड़ी।नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया की कुलदीप निवासी दोगट के पास से नकदी बरामद हुई है। नकदी को लेकर वह जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका। ऐसे में नकदी जब्त कर ली गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments