Sunday, October 20, 2024
Homeउत्तराखंडबड़ी खबर : चुनाव  आयोग  की  सख्ती,  इस  IAS  को पद से...

बड़ी खबर : चुनाव  आयोग  की  सख्ती,  इस  IAS  को पद से हटाया, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

मिली   जानकारी    के   अनुसार   चुनाव    आयोग   की सख्ती के बाद और सख्त निर्देश के बाद सरकार ने आबकारी  सचिव  और  आबकारी  आयुक्त    पद   से हरिचंद्र   सेमवाल   की   छुट्टी   कर   दी   है।   वहीं   अब  आबकारी     सचिव     पद    पर    रविनाथ     रमन    और आबकारी आयुक्त के पद  पर  नितिन भदौरिया  को नियुक्ति दी  गई   है।  खबर है कि कुछ और तबादले और नीतिगत  फैसले  जिनको लेकर विवाद है, उन पर भी फैसला लिया जा सकता है।

दरअसल, सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले सात   जनवरी    को   आबकारी   आयुक्त   के     पद   से नितिन  भदौरिया   को   हटाते  हुए  सचिव  आबकारी हरिचंद्र  सेमवाल को ही आयुक्त  की  जिम्मेदारी भी दे  दी थी। पूर्व  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के इस     फैसले      पर   सवाल   खड़े   करते   हुए   सोशल  मीडिया  पर  पोस्ट   डाली  थी।    शनिवार  को  चुनाव आयोग के आदेश  के बाद सचिव  कार्मिक अरविंद सिंह    ह्यांकी    ने   हरिचंद्र     सेमवाल   को    आबकारी  सचिव और आबकारी आयुक्त की दोनों जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया। उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments