Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड एनटीएफ के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, साढ़े चार करोड़ की...

उत्तराखंड एनटीएफ के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, साढ़े चार करोड़ की कीमत की स्मैक बरामद

उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने खटीमा क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से  एक किलो 527 ग्राम स्मेक बरामद की गई है। इसकी अनुमानित कीमत 4.50 करोड़ रुपये है। प्रदेश में अब तक सबसे बड़ी मात्रा में स्मेक बरामद की गई है। दोनों नशा तस्करों ने स्मेक को यूपी से खरीदा था। जिसे नेपाल में बेचने जा रहे थे। टीम ने इनके कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

खटीमा पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने इन नशा तस्करों के पास से एक किलो 527 ग्राम स्मैक बरामद की है. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ पचास लाख रुपए आंकी जा रही है. नशा तस्करों से एक तमंचा और एक कार भी बरामद हुई है. नशा तस्करों के खिलाफ खटीमा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि खटीमा क्षेत्र में स्मैक की भारी मात्रा में सप्लाई की जा रही है. इस पर दोनों टीमों ने थाना क्षेत्र स्थित चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक कार आती हुई दिखाई दी.

2 नशा तस्कर गिरफ्तार: शक होने पर जब टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमे बैठे दो युवक सकपका गए. तलाशी के दौरान कार से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद हुई. इसके अलावा उनके पास से एक तमंचा और 6 कारतूस भी बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरविंदर सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज और जसंदीप सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज बताया. पूछताछ में नशा तस्करों ने बताया कि स्मैक की खेप वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आ रहे थे. ये स्मैक आज यानी शनिवार को नेपाल में किसी लाला को सप्लाई करनी थी. टीम के सामने पूछताछ में अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी प्रकाश में आए हैं. तस्करी के धन्धे में लिप्त आरोपी विगत 02 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में अपने फिक्स एजेंटों को सप्लाई कर रहे थे.

नशा तस्करी के पैसे से यूएसए जाना चाहता था: जसंदीप सिंह तस्करी से पैसे अर्जित करके यूएस जाना चाहता था. पहले भी एक बार डंकी के जरिए यूएस जाने की कोशिश की थी. लेकिन मास्को के बॉर्डर से वापस भेज दिया गया था. इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस साल अब तक 05.968 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एमडी 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है. अब तक 38 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

टीम को 25 हजार का नकद इनाम: एसटीएफ की टीम ने अब तक राज्य में ये स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी की है. एएनटीएफ की टीम को एसएसपी एसटीएफ ने 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत देहरादून पुलिस ने चेकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से तंजानिया देश के नागरिक PASCAl JOHN को 31 लाख रुपए कीमत की 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था. तंजानियाई नागरिक को 14 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इससे पता चलता है कि विदेशी नागरिक भी उत्तराखंड में नशा तस्करी में लिप्त हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments