Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी के इस टीचर ने यूट्यूब पर मचाई धूम, मिला सिल्वर बटन

हल्द्वानी के इस टीचर ने यूट्यूब पर मचाई धूम, मिला सिल्वर बटन

हल्द्वानी: हल्द्वानी के सबसे बेहतरीन इंग्लिश स्पीकिंग टीचर, मनोज कांडपाल सर, ने YouTube पर धूम मचा दी है। उनके YouTube चैनल “Xcellent Academy – The English Guru” ने एक लाख सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं, जिसके लिए YouTube ने उन्हें सिल्वर बटन प्रदान किया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह उत्तराखंड के पहले टीचर हैं। हाल के समय में वह YouTube पर सबसे अधिक देखे जाने वाले इंग्लिश टीचर भी बने हैं। मनोज कांडपाल सर उत्तराखंड, हल्द्वानी के पहले इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर हैं, जिन्होंने Josh Talk के मंच पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है और हल्द्वानी का नाम रोशन किया है।

कालाढूंगी रोड, ऊंचापुल के समीप, हल्द्वानी में स्थित “Xcellent Academy” नाम से मनोज कांडपाल सर का संस्थान है। पिछले करीब 10 सालों से वह हल्द्वानी में इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की कोचिंग दे रहे हैं। कोविड के समय में उन्होंने अपने YouTube चैनल की मदद से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया। उनके पढ़ाने का स्टाइल देश भर के बच्चों को बहुत पसंद आया। वह न सिर्फ इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स करवाते हैं, बल्कि पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान देते हैं। उनके इंग्लिश पढ़ाने का तरीका बेहद रचनात्मक और आधुनिक है। जिस कारण छात्र ऑनलाइन क्लासेज में भी बहुत आसानी से समझ पाते हैं।

YouTube पर शुरू की गई उनकी इस यात्रा में अब एक लाख से अधिक छात्र जुड़ चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए YouTube ने “Xcellent Academy – The English Guru” को सिल्वर बटन से सम्मानित किया है। अगर आप भी अपने बच्चों की इंग्लिश स्पीकिंग स्किल को सुधारना चाहते हैं, तो मनोज कांडपाल सर की क्लास में एडमिशन दिलवा सकते हैं। हल्द्वानी ऑफिस नं. +91- 7895861307.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments