Monday, October 21, 2024
Homeनई दिल्ली13 सालों तक परेड की शान रहा ‘विराट’ हुआ रिटायर, पीएम ने...

13 सालों तक परेड की शान रहा ‘विराट’ हुआ रिटायर, पीएम ने भी दुलारा

नई दिल्ली। पिछले तेरह वर्षों से परेड़ जी शान रहे विराट आज गणतंत्र दिवस परेड़ के बाद रिटायर हो गया है।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह खत्म होने के बाद घोड़े विराट को विदाई दी। विराट जब 73 वें गणतंत्र दिवस की परेड में पहुंचा था, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसे दुलार करने से नहीं रोक पाए।

राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड कमांडेंट कर्नल अनूप तिवारी के चार्जर के तौर पर सम्मान दिया गया था।

अपने कार्यकाल के दौरान कई राष्ट्रपतियों को सलामी देने वाला विराट आज सेवानिवृत्त हो गया है। राष्ट्रपति के बेड़े के विशेष घोड़े ‘विराट’ को प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड के चार्जर के तौर पर भारतीय सेना ने विशेष सम्मान दिया है। विराट को अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमनडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। 

विराट यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाला राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े का पहला घोड़ा है। 

बता दें कि विराट ने रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल हेमपुर से ट्रेनिंग पूरी की थी और 2003 में अंगरक्षक परिवार में शामिल हुआ था। परेड के दौरान विराट को सबसे भरोसेमंद घोड़ा माना जाता है। यह घोड़ा अपने नाम के मुताबिक बहुत ही सीनियर, अनुशासित और आकर्षक कद काठी का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments