Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeव्यापार समाचार(मुंबई) मजबूती के साथ खुले बाजार सेंसेक्स 58,850 और निफ्टी 17,560 के...

(मुंबई) मजबूती के साथ खुले बाजार सेंसेक्स 58,850 और निफ्टी 17,560 के स्तर पर

दूरसंचार, पावर और एनर्जी के शेयरों में वृद्धि से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 187.89 अंक चढ़कर 58,852.22 पर पहुंच गया तथा एनएसई का निफ्टी भी 59.85 अंक की बढ़त लेकर 17,563.20 पर रहा। सेंसेक्स में भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। इनमें 2.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वही दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में दूरसंचार क्षेत्र पर फिलहाल खास ध्यान है। क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने दरों में बढ़ोतरी शुरू की है जिससे दूरसंचार कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 198.44 अंक की बढ़त लेकर 58,465.89 पर और निफ्टी 86.80 अंक चढ़कर 17,503.35 पर बंद हुआ था। वहीं अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता से एशिया में अन्य बाजार मध्यम से गहरे नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।
सतीश मोरे 24नवंबर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments