Thursday, September 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउधम सिंह नगरनशामुक्त अभियान के तहत आज पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 4000...

नशामुक्त अभियान के तहत आज पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 4000 लीटर लहन नष्ट किया व उनकी भट्टियों को नष्ट किया

अभियान के तहत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत मादक पदार्थों एवं नसे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में केलाखेड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 22/12/ 2021 को थाना केलाखेड़ा द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों /वस्तु /अवैध शराब की कसीदगी की चेकिंग में ग्राम गुमसानी , केलाखेड़ा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस द्वारा 4000 लीटर लहन नष्ट किया गया, अनेकों शराब की भट्टियों को नष्ट किया व 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब कसीदगी के उपकरण बरामदगी के आधार पर थाना केलाखेड़ा में एफ आई आर नंबर 194/ 21 धारा 60/ 60(2)EX ACT पंजीकृत किया गया
बरामदगी – 40 लीटर कच्ची शराब खाम,शराब कसीदगी के उपकरण 02लोहे के ड्रम , 02 प्लास्टिक के पाईप , 02एलुमिनियम के पाईप , एक सफेद प्लास्टिक की बाल्टी ।

पुलिस टीम-उप निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह कांस्टेबल देवराज
कांस्टेबल रवि भारती

नाम पता अभियुक्त
(1) कुलवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी बरवाला थाना केलाखेड़ा , ऊधम सिंह नगर (2) सोनू पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम बरवाला थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंह नगर ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments