Friday, September 20, 2024
uttarakhandekta
Homeटिहरीभगवान सिंह राणा आंदोलनकारी के रूप में चिह्नित।

भगवान सिंह राणा आंदोलनकारी के रूप में चिह्नित।

नई टिहरी।मंगलवार को जिला मुख्यालय में डीअम की अध्यक्षता में उतराखंड आंदोलनकारी सम्मान परीषद की बैठक में आंदोलनकारीयों को चिह्नित करने पर विचार किया गया। तय किया गया कि अखबारों की कटिंग को भी चिह्रीकरण का आधार माना जाये।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार ने बताया कि
हम लोग टिहरी जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में राज्य आंदोलनकारी चैनित समिति की बैठक में सम्मिलित हुऐ है जो लोग राज्य आंदोलनकारी चयनित से वंचित रहे उन लोगों पर विचार विमर्श किया गया और जितने भी प्रस्ताव आ रखे थे प्रत्येक तहसील से प्रताप नगर से भी 18 लोगोमे से भगवान सिंह राणा के कागज पत्र सही पाए गए हैं इसलिए उनको चयनित किया गया है बाकी जितने लोग प्रस्तावित हैं उन सब पर पुनर्विचार करने के लिए रखा गया है जैसे ही शासन से आदेश आता है कि दोबारा चयन समिति की बैठक आहूत की जाए फिर उस पर विचार किया जाएगा क्योंकि शासन अखबार की कटिंग नहीं मान रहा है इसलिए हम सभी लोगों ने एकमत होकर यह कहा कि अखबार की कटिंग ही माना जाए क्योंकि पहले भी इसी तरह राज्य आंदोलनकारी को चयनित किया गया था तो डीएम ने प्रस्ताव निरस्त नहीं किए हैं हमारी बात को उन्होंने गंभीरता से लिया और पुनर्विचार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है चयन समिति में देवी सिंह पवार, दिनेश डोभाल, मुरारीलाल खंडवाल, लोकेंद्र जोशी, महिपाल सिंह कुल मिलाकर 10 लोग हैं जिसमें 9 लोग मीटिंग में सम्मिलित हो पाए इस मीटिंग में प्रताप नगर कीर्ति नगर धनोल्टी घनसाली नरेंद्र नगर टेहरी के उप जिला अधिकारी भी सदस्य है तथा ऐ एल आय यू भी सदस्य है तथा सीएमओ साहब भी उपस्थित थे अभी हां बैठक शासन आदेश के बाद ही होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments