थाना प्रभारी सहित नाइट ऑफिसर लाइन हाजिर
दिनांक 07/08-01-23 की रात्रि थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत एक एल्मुनियम फैक्ट्री (जो पहले लेलोड नाम से थी) में अज्ञात लगभग 8-10 बदमाशों द्वारा फैक्ट्री कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को तत्काल न देते हुए सुबह देर से बताते हुए न्यूनीकरण (चोरी) होना बताया। जिस पर जनपद में कानून व्यवस्था में लगातार सुधार कर रहे एसएसपी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।
एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा अपने स्तर से कंपनी में डकैती की घटना की “सही जानकारी” कर थानाध्यक्ष सिडकुल निरीक्षक प्रमोद उनियाल व रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान को “घटना छुपाने एवं अपराध को कम करके बताने पर” तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
घटना के खुलासे हेतु पुलिस की विभिन्न टीमें प्रयासरत हैं।
इसके साथ ही पूर्व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल को घटना के अनावरण होने तक पुलिस लाइन से दबिश टीम में लगाया गया है।
हुड़दंगियो पर भारी पड़ी हरिद्वार पुलिस
शांति व्यवस्था कहीं भी प्रभावित करेंगे हरिद्वार पुलिस की नजरों से नहीं बच पाएंगे,
जनपद मे स्ट्रीट क्राइम को रोकना प्राथमिकता- एसएसपी हरिद्वार
बहादराबाद जनपद हरिद्वार में स्ट्रीट क्राइम को रोकने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2023 को रोहल्की रोड पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पास बने खंडहर में कुछ लड़कों द्वारा हुड़दंग मचाने की सूचना पर हैदराबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 4 लड़कों को मय 9 मोटरसाइकिल के दबोचा गया मौके पर चालान कर परिजनों को सुपुर्द करते हुए 9 मोटरसाइकिलो को विधिक कार्यवाही कर थाने में खड़ा किया है आगे भी जनपद स्तर पर कार्यवाही प्रचलित रहेगीl
यह भी पढ़े :हरिद्वार पुलिस का लगातार नशा के सौदागरो के विरुद्ध अभियान जारी